ब केआरके ने एक ताजा ट्वीट कर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। केआरके ने यह ट्वीट अभिनेत्री अनन्या पांडे को लेकर किया है
Updated Date
बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट व अभिनेता -निर्माता कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने वाले केआरके इन दिनों शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई का भी काफी विरोध कर रहे हैं।
वहीं अब केआरके ने एक ताजा ट्वीट कर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। केआरके ने यह ट्वीट अभिनेत्री अनन्या पांडे को लेकर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-‘आज अनन्या पांडे एनसीबी ऑफिस में पूछताछ के लिए नहीं पहुंची और उन्होंने 100 प्रतिशत सही कदम उठाया है। क्योंकि अगर वह आज पेश होतीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता। उन्हें तब तक के लिए अंडरग्राउंड हो जाना चाहिए, जब तक आर्यन खान को जमानत न मिल जाए।’
केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में अनन्या पांडे का नाम भी ड्रग केस में जुड़ गया है और एनसीबी ने इस मामले में अनन्या पांडे से दो बार पूछताछ भी कर चुकी है।
Today #AnanyaPandey didn’t go to #NCB office for questioning and she did 100% correct thing. Because today, Samir Dawood Wankhede could have arrested her. She must remain underground till #AryanKhan gets bail.
— KRK (@kamaalrkhan) October 25, 2021
पढ़ें :- कार्तिक आर्यन से हुई यह बड़ी गलती! मुंह से निकली यह बड़ी बात....