आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि जब तक हमें प्रशासन किसानों के परिवार वालों से मिलने नहीं देगा तब तक हम लखीमपुर से नहीं जाएंगे।
Updated Date
लखीमपुर खीरी, 06 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों और कई कार्यकर्ताओं को मंगलवार को निघासन थाने की ढकेरवा चौकी के पास पुलिस ने रोककर हिरासत में लिया।
मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे AAP प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राघव चड्ढा कर रहे हैं, जो दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब AAP विधायक कुलतर सिंह, अमरजीत सिंह, बलजिंदर कौर और पंजाब में नेता विपक्ष विधायक हरपाल चीमा, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, आदेश दीक्षित सहित 25 लोग शामिल हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि जब तक हमें प्रशासन किसानों के परिवार वालों से मिलने नहीं देगा तब तक हम लखीमपुर से नहीं जाएंगे।