दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हिंसा की जो तस्वीरें आ रही हैं वो दिल को दहला देने वाली हैं। जो भी लोग इस हिंसा में शामिल हैं उनके खिलाफ सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।
Updated Date
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा ह्रदय विदारक है। केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हिंसा की जो तस्वीरें आ रही हैं वो दिल को दहला देने वाली हैं। जो भी लोग इस हिंसा में शामिल हैं उनके खिलाफ सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।
ये वास्तव में ह्रदय विदारक है। ये तस्वीरें कानून और सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली हैं। जो भी लोग दोषी हों उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसान परिवारों को न्याय मिल सके। https://t.co/RTutRWRizy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2021
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हुई हिंसा की तस्वीरें कानून और सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली हैं। जो भी लोग इस हिंसा में दोषी हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि किसान परिवारों को न्याय मिल सके।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। आम आदमी पर्टी के नेता संजय सिंह रविवार को लखीमपुर खीरी जाकर मृत किसानों के परिजनों से मिलना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रस्ते में रोक दिया था। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया था।
हिन्दुस्थान समाचार