लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 4 किसान समेत मारे गए 8 प्रदर्शनकारियों की मौत मामले में SIT ने जांच तेज की।
लखनऊ, 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही SIT की टीम ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर सीन को रिक्रिएशन किया। इस दौरान मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत कई आरोपी मौजूद रहे। SIT हर एंगल से जांच कर रही है।
बतादें कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 4 किसान समेत मारे गए 8 प्रदर्शनकारियों की मौत मामले में SIT ने जांच में तेजी बढ़ाई है। गुरुवार को जेल में बंद तीन आरोपी अंकित दास, गनर लतीफ उर्फ काले और ड्राईवर शेखर भारती को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंची। जहां पहले से मौजूद आशीष मिश्र का आमना-सामना कराया गया। इसके बाद सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंचकर सीन को रिक्रिएशन कराया गया।
SIT टीम का नेतृत्व कर रहे DIG उपेंद्र अगवाल, सहयोगी बाराबंकी पीएसी के सेनानायक आईपीएस सुनील कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ संजय नाथ तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। टीम अब इस बात का पता लगा रही है कि किस तरह से घटना घटित हुई है और कैसे इतने लोग मारे गए।
घटनास्थल पर भारी पुलिस तैनात
वहीं SIT टीम आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची है, जहां वारदात का सीन रिक्रिएशन कराया गया। जिसे देखते हुए घटनास्थल से लेकर आने-जाने वाले रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। जहां पर इन सभी आरोपितों को लाया जाना है, वहां पर पीएसी और पुलिस के जवानों की मुस्तैदी रही। किसी भी बाहरी व्यक्ति को घटनास्थल पर प्रवेश नहीं दिया गया।