लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 45-45 लाख रुपये का चेक सौंपा।
Updated Date
लखीमपुर खीरी, 06 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 45-45 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही ये भी आश्वाशन दिया कि प्रदेश सरकार उनके साथ है।
मंगलवार की देर शाम को डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील निघासन के मृतक किसान के घर चौखड़ा फार्म पहुंचे और सरकार की ओर से घोषित 45 लाख रुपये का आर्थिक सहायता का चेक उनके पिता को सौंपा।
पीड़ित परिवार को प्रशासन ने सौंपा 45 लाख का चेक
इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील धौरहरा के ग्राम अमेठी के नामदारपुरवा के मृतक किसान के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 45 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।