पार्टी के कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने संगम लाल गुप्ता को लखनऊ बुलाया है।
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले व मारपीट के मामले को शासन ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है।यह कार्रवाई उन पर लापरवाही को देखते हुए आईजी केपी सिंह की रिपोर्ट पर हुई हैं। घटना के बाद आईजी ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसमें सीओ को पदीय राजकीय कार्यों के प्रति गंभीर शिथिलता और अदूरदर्शिता का दोषी माना गया। रिपोर्ट में कहा गया कि दो राजनीतिक दलों के एक कार्यक्रम में जाने पर पर्याप्त फोर्स नहीं लगाई। लिहाजा इनके ऊपर शासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिये।
मुख्यमंत्री से मिलेंगे भाजपा सांसद संगल लाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ की घटना को संज्ञान में ले लिया है। पार्टी के कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने संगम लाल गुप्ता को लखनऊ बुलाया है। हालांकि अभी उनकी तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
देखें विडियो –