Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एलएलबी की छात्रा ने गंगा में कूदकर दे दी जान

एलएलबी की छात्रा ने गंगा में कूदकर दे दी जान

By Rajni 

Updated Date

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगा बैराज में शनिवार सुबह एलएलबी की छात्रा ने कूदकर जान दे दी। गोताखोरों ने छात्रा को निकाला। सूचना पाकर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने आईडी कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मृतका की पहचान बर्रा-8 सी ब्लॉक निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई है। अंजलि कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल की बीए-एलएलबी की छात्रा थी।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बेटी दो दिनों से गुमशुम थी। किसी से बात भी नहीं कर रही थी और रोज की तरह खाना-पीना या फिर सामान्य तरीके से घर में नहीं थी। ज्यादा समय फोन में लगी रहती थी। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा के आत्महत्या करने की कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement