केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस जीत के लिए राज्य की जनता का आभार जताया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल सहित कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
Updated Date
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के स्थानीय निकाय उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की नीतियों में जनता का विश्वास निरंतर मजबूत होता जा रहा है।
अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि गांधीनगर महानगर पालिका और बाकी स्थानीय निकाय उपचुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत दर्शाती है कि गुजरात की जनता का प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का विकास और गरीब कल्याण नीतियों में विश्वास लगातार और दृढ़ होता जा रहा है। उन्होंने इसके लिए राज्य की जनता का आभार जताया। केंद्रीय गृहमंत्री ने इस जीत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
હું આ ઐતિહાસિક જીત માટે શ્રી @Bhupendrapbjp જી, શ્રી @CRPaatil જી, ગાંધીનગર અને @BJP4Gujaratના તમામ કર્મઠ કાર્યકર્તાઓને અભિનંદન પાઠવું છું.
મને વિશ્વાસ છે મોદીજીના માર્ગદર્શન હેઠળ ગુજરાત સરકાર રાજ્યના ગરીબ, પછાત અને વંચિત વર્ગના કલ્યાણ અને વિકાસ માટે આ રીતે સતત કાર્ય કરતી રહેશે.
— Amit Shah (@AmitShah) October 5, 2021
पढ़ें :- गृह मंत्री अमित शाह का कल झारखंड दौरा,बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
शाह ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार प्रदेश के गरीब, पिछड़े और वंचित वर्ग के कल्याण और विकास के लिए ऐसे ही लगातार काम करती रहेगी। गौरतलब है कि गांधीनगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 44 में से 41 सीटों पर जीत हासिल करके बड़ी सफलता हासिल की है। कांग्रेस को सिर्फ 2 और आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार