Omicron का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि Omicron पहले वायरस के मुकाबले तेजी से फैलता है और ये बुजुर्गों व बच्चों के लिए घातक है। ऐसे में Delhi Lockdown पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
Updated Date
Lockdown In Delhi? कोरोना के नए वेरिएंट (ओमिक्रोन) से प्रभावित देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए सरकार सतर्कता बरत रही है। इन सभी यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है, जबकि दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। Omicron वेरिएंट कोरोना के पहले वाले संक्रमण की अपेक्षा तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कुल 27 मरीजों को भर्ती कराया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में कोरोना के केस इतने अधिक नहीं है। यदि ये तेजी से बढ़ते है तो दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाया जाएगा।
दिल्ली में करोनो के मामले बढ़ने पर दिल्ली सरकार ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत लॉकडाउन लगाएगी। फिलहाल तो ऐसा कोई माहौल नहीं हैं। लेकिन कोरोना 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ता है, यानी प्रति एक हजार लोगों में 5 संक्रमित जाते हैं, तो लॉकडाउन का पहला चरण शुरू किया जाएगा।
संक्रमण की दर एक प्रतिशत होने पर लॉकडाउन का दूसरा चरण लगाया जाएगा। जबकि प्रति एक हजार व्यक्ति पर 20 लोग संक्रमित पाए जाने की स्थिति में तीसरा चरण शुरु किया जाएगा, मगर अभी दिल्ली के हालात काबू में हैं कोरोना की दर बेहद कम है, इस वजह से लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है।
सत्येंद्र जैन ने कोरोना के नए वेरिएंट को तेजी से फैलने वाला बताते हुए दिल्लीवासियों को सावधानी बरतने को कहा। लोगों से अपील की कि बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें, वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है तो जल्द ही लगवा लें।
दिल्ली में अभी तक 93.9 प्रतिशत से भी अधिक लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, जबकि 61.3 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।
The first case of the Omicron variant has been found in Delhi. The patient is being treated at LNJP hospital. The people of Delhi must get fully vaccinated, wear a mask and maintain social distancing.
Delhi govt. is fully prepared to tackle the spread of the new variant. pic.twitter.com/WBiAh6Komv
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) December 6, 2021
पढ़ें :- महाराष्ट्र के नासिक में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, पिता समेत दो बेटों ने दी जान, मचा हड़कंप
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र को पत्र लिखकरओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट को कैंसिल करने की अपील की है। फिलहाल केंद्र की ओर से ऐसा नहीं किया गया है।
और पढ़ें – COVID-19 Omicron Variant: देश में अब तक ओमिक्रॉन के 21 केस, कई विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई