मदालसा शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपनी मम्मी शीला शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
Updated Date
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वह अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मदालसा शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपनी मम्मी शीला शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
इस वीडियो को मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 33 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है मदालसा शर्मा अपने वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है। वहीं, डांस के मामले में मदालसा शर्मा की मम्मी और एक्ट्रेस शीला शर्मा भी उन्हें खूब टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- TV एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का हुआ एक्सीडेंट, स्कूल बस ने कार को मारी टक्कर
इस वीडियो को शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, ‘ये मैं हूं, ये मेरी मम्मा हैं और ये हमारी डांस पॉवरी हो रही है। उम्मीद करती हूं कि इस चहल-पहल में यह आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा।’ वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं, साथ ही जमकर मदालसा शर्मा की तारीफें भी कर रहे हैं।