पिछले साल गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र पर असम की मनोहारी गोल्ड की चाय 75,000 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेची गई थी।
गुवाहाटी, 14 दिसंबर। असम की प्रसिद्ध और दुर्लभ प्रजाति की चाय “मनोहारी गोल्ड टी” (Manohari Gold Tea) ने गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र पर आयोजित सेल नंबर 50 में 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत हासिल कर इतिहास रच दिया है।
मनोहारी गोल्ड टी को मंगलवार को गोल्ड टी सौरव टी ट्रेड्स ने सबसे ज्यादा 99,999 रुपये प्रति किग्रा की बोली पर खरीद लिया है। मनोहारी गोल्ड ने ये दर हासिल कर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र पर असम की मनोहारी गोल्ड की चाय 75,000 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेची गई थी।
गौरतलब है कि गोल्ड टी की मांग विश्व में सबसे ज्यादा है। इसका उत्पादन काफी कम मात्रा में होता है। जिसके चलते ये पूरे विश्व में काफी महंगी कीमत पर बेची जाती है। एक बार फिर से मनोहारी गोल्ड टी ने सबसे अधिक कीमत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है। मनोहारी गोल्ड टी का उत्पादन असम के जिले डिब्रूगढ़ में किया जाता है।
और पढ़ें:
Stock Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 166 अंक तक लुढ़का