गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम।
नई दिल्ली, 28 नवंबर। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते 2,62,146.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं, लेकिन भारती एयरटेल के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते बढ़ोतरी हुई, जबकि सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
समीक्षाधीन हफ्ते में बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 38,440.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,30,109.51 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह इंफोसिस का बाजार 37,950.03 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये और HDFC का मार्केट कैप 33,067.68 करोड़ रुपये घटकर 4,96,168.98 करोड़ रुपये रह गई।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 29,852.83 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,19,902.97 करोड़ पर आ गया। ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,567.03 करोड़ घटकर 5,01,039.91 करोड़ रह गया। HDFC बैंक का मार्केट कैप 26,873.77 करोड़ घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,778.93 करोड़ के नुकसान के साथ 5,48,570.82 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये रह गई। इसके उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 12,769.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,009.55 करोड़ पर पहुंच गया। इस गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार