बैठक मेें चुनिंदा हत्याओं और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अमित शाह को जानकारी दी गई।
Updated Date
श्रीनगर, 23 अक्टूबर। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस, सेना, CRPF, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में शाह ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाओं और हाल ही में आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यकों और बाहरी राज्यों के श्रमिकों की हत्याओं के बारे में पूरी जानकारी ली। चुनिंदा हत्याओं और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी अमित शाह को जानकारी दी गई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया। श्रीनगर पहुंचते ही सबसे पहले अमित शाह आतंकी हमले में मारे गए सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद के निवास स्थान पर गए और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी का पत्र सौंपा।
अमित शाह ने शहीद परवेज अहमद के परिवार से मुलाकात की
रविवार को गृहमंत्री अमित शाह सुबह से लेकर शाम तक जम्मू में रहेंगे। जम्मू के भगवती नगर में शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह 25 अक्टूबर की दोपहर के बाद श्रीनगर से दिल्ली लौटेंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं।