डॉ. मनसुख मंडाविया करेंगे सभी राज्यों के साथ बैठक, उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किये नए नियम।
Updated Date
नई दिल्ली, 2 दिसंबर । विश्व में तेजी से फैलते ओमीक्रोन (Omicron) से केन्द्र सरकार ने भी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर निगरानी बढ़ा दी है। गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने राज्यों के सभी एयरपोर्ट के जनस्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में एयरपोर्ट एवं बंदरगाहों पर बाहर से आने वाले आगंतुकों की जांच और संक्रमण से निपटने के उपायों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ गुरुवार को लोकसभा में कोरोना महामारी पर नियम 193 के तहत चर्चा की जाएगी। फिलहाल राज्य कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं।
कोरोना के नए वेरिएंट की तेजी से बाहरी देशों में फैलने की सूचना मिलते ही भारत में भी इस बीमारी से निपटने के लिए तैयारियां की जाने लगी है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ इसी विषय पर एक खास बैठक करेंगे। जबकि उत्तराखंड सरकार ने इससे निपटने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति या लोगों किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा स्कूलों की दोबारा से 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत बच्चों को सप्ताह में केवल तीन दिन स्कूल जाना होगा। बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसलिए दोबारा से ऑनलाइन कक्षाएं शुरु की जाएगी।
और पढ़ें – Omicron : कोरोना का नया वेरिएंट पहले से भी है ज्यादा खतरनाक, आपको सतर्क रहने की आवश्यकता