गुलाबराव पाटिल ने जलगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके क्षेत्र की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसे ही अच्छी होंगी।
Updated Date
मुंबई, 20 दिसंबर। महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए गए बयान पर सोमवार को माफी मांगी है। गुलाब राव पाटिल ने कहा कि उनका बयान किसी भी तरीके से हेमा मालिनी या महिलाओं को अपमानित करने के लिए नहीं था। लेकिन विपक्ष ने अपनी आदत के मुताबिक इसका गलत अर्थ निकाला है। इसलिए अगर किसी की भावना दुखी होगी तो वो माफी मांगते हैं।
गुलाबराव पाटिल ने कहा स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख ने महिलाओं का सम्मान करने की सीख हमें दी है और हम महिलाओं का आदर करते हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि हेमा मालिनी का सभी आदर करते हैं। मंत्री गुलाबराव पाटिल ने अच्छे काम के लिए उनका नाम लिया, इस तरह का उदाहरण लोग देते रहते हैं। इससे पहले भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी इसी तरह की तुलना की थी। इसे सकारात्मक रूप से लेने की बजाय विपक्ष ने अपनी आदत के मुताबिक नकारात्मक रूप में लिया था।
बतादें कि गुलाबराव पाटिल ने जलगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके क्षेत्र की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसे ही अच्छी होंगी। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर जोरदार शोर शराबा मचाया था और गुलाबराव पाटिल पर मामला दर्ज करने की मांग की थी।
और पढ़ें:
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल करने के फैसला का मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध