सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले में मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश डकैती के मामले में कोतवाली देहात में वांछित था। घायल बदमाश फुरकान कैराना जिले का रहने वाला है। इस बीच बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
घायल बदमाश का भाई साबिर भी कुछ दिन पहले पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। उस पर दो लाख का इनाम भी था। वह मुकीम काला गैंग का सदस्य था। मुठभेड़ देहात कोतवाली क्षेत्र के ढमोला नदी के पुल के पास हुई।