एक युवक पिछले कुछ महीनों से एक विवाहिता को अश्लील वीडियो भेज रहा था,
Updated Date
विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी है। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।घटना मुंबई के करीब नायगांव रेलवे स्टेशन पर हुई।
आरोप है कि एक युवक पिछले कुछ महीनों से एक विवाहिता को अश्लील वीडियो भेज रहा था, प्रताड़ित कर रहा था, ब्लैकमेल कर रहा था, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़िता अपने परिवार के साथ रहने के लिए मुंबई से नायगांव आने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा।
महिला ने की मनसे से शिकायत
आखिरकार महिला ने मनसे पदाधिकारी प्रफुल कदम से शिकायत की। मनसे को सूचना देने के बाद ठाणे-पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव, वसई विरार नगर अध्यक्ष प्रवीण भोईर, पूर्व पार्षद प्रफुल्ल पाटिल, प्रफुल्ल कदम व उनके कार्यकर्ताओं ने युवक के लिए जाल बिछाया और उसे नायगांव रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। मनसे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सबक सिखाकर उसे वालिव पुलिस के हवाले कर दिया गया।