चारधाम यात्रा को शुरू करने की मांग को लेकर बदरीश संघर्ष समिति के कार्यकर्ता बदरीनाथ में मौनी बाबा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
गोपेश्वर, 01 सितम्बर । चारधाम यात्रा के संचालन की मांग को लेकर बुधवार को बदरीनाथ में मौनी बाबा आमरण अनशन पर बैठ गए। इस मुद्दे पर बदरीनाथ धाम में बदरीश संघर्ष समिति के तत्वावधान में 12 दिन से क्रमिक अनशन किया जा रहा है।
सरकार पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए धाम में निवास करने वाले धर्मराज भारती (मौनी बाबा) ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। धाम में रैली निकालकर प्रदर्शन के बाद मौनी बाबा अपने आश्रम में अनशन पर बैठ गए हैं। इस मौके पर बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, नवनीत मेहता, भक्त दर्शन भंडारी व आदि लोग मौजूद थे।