
Munawar Faruqui Controversy : गुरुग्राम में होने जा रहे हैं कॉमेडी फेस्टिवल से मुनव्वर फारूकी के नाम को हटा दिया गया है। जानें किन कारणों के चलते आयोजक ने उठाया ये काम।
Updated Date
Munawar faruqui Comedian : कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को गुरुग्राम में आयोजित होने वाले कॉमेडी फेस्टिवल से बाहर कर दिया गया है। आयोजकों के पास मुनव्वर फारूकी को शो से हटाने के चलते कई कॉल्स आ रही थी। इस पर आयोजकों ने दर्शकों की सुरक्षा का हवाला देते हुए मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) को आगामी फेस्टिवल से बाहर कर दिया है।
गुरुग्राम के आर्या मॉल में 17 से 19 दिसंबर के बीच कॉमेडी फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुनव्वर फारूकी को भी कॉमेडियन के रूप में शामिल किया गया था। लेकिन अब लोगों के विरोध व उनके नाम पर सोहना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद आयोजक ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।