लखनऊ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं। इसी क्रम में यूपी में बीजेपी और सुभासपा के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।
पढ़ें :- भारतीय जनता पार्टी की बड़ी पहल ... श्रद्धालुओं के लिए कर रहे भोजन, चाय और गन्ने का रस की व्यवस्था
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बनारस में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात वाराणसी के सर्किट हाउस में हुई। इतना ही नहीं दोनों के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा बातचीत हुई।
इस दौरान सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लखनऊ में मुलाकात करने के लिए भी कहा है। सीएम योगी ने ओमप्रकाश राजभर को बेटे की शादी की शुभकामनाएं भी दीं। दरअसल, ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की शादी में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे, जिनमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी शादी समारोह में शिरकत की। कहा जा रहा है कि ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस गठबंधन का एलान चुनाव से पहले किया जा सकता है।
ओमप्रकाश राजभर और सीएम योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से महत्तवपूर्ण मानी जा रही है। दोनों ने सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन पर भी चर्चा की है। इस मुलाकात को लेकर एक बार फिर से बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो रही हैं।