देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत देश भर में आज टीकाकरण एक नए रिकॉर्ड पर पहुँच गया है। देश भर में अब तक कुल 2 करोड़ टिके लागाये जा चुके हैं।
नई दिल्ली, 17 सितंबर। देश में आज टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रिकॉर्ड तोड़ टीके लगाए गए है। आपको बता दें कि दोपहर साढ़े तीन बजे तक देश में 1.5 करोड़ से अधिक टीके लगाए चुके थे जो अब बढ़ कर 2 करोड़ के पार पहुँच गई है।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है ऐसे में कोरोना टीकाकरण को लेकर आज का लक्ष्य पहले से निर्धारित किया गया था. बताया गया था कि आज पुरे देश भर में कुल 2 करोड़ टिके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लिहाजा जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे इस वैक्सीन सेवा अभियान के तहत देश भर में तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं। अभी तक एक दिन में इससे ज्यादा टीके नहीं लगाए गए हैं। देश में अब तक कुल 2 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
आपको बताते चलें कि देश भर में अब तक कोरोना टीकाकरण कुल आकड़ा 70 करोड़ के करीब पहुँच चुका है। वहीं कोरोना संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की गई है। देश भर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अभी तक केरल से दर्ज किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जिस तेज़ी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत देश के कुल छः राज्यों में टीकाकरण का आकड़ा सौ फीसदी पूरा हो चूका है. जिसमें मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश , दादर व नागर हवेली, गोवा, सिक्किम, लद्दाख और लक्षद्वीप शामिल हैं। अब वहीं इन राज्यों में सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगनी बाकी है।