Omicron Cases Found : व्यक्तियों के संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी पहचान कर टेस्ट (RT-PCR TEST) किया जा रहा है.
Updated Date
Health Ministry Update : गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि बीती रात INSACOG ने कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। लव अग्रवाल ने संक्रमितों की पहचान को लेकर कहा कि संक्रमितों की निजता को देखते हुए उनकी पहचान ज़ाहिर नही की जाएगी। लव अग्रवाल ने आगे बताया कि इन दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी पहचान कर टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि भारत सरकार के मुताबिक दोनों (Corona New Variant) मामले कर्नाटक के है।
According to @WHO any mutation can be analyzed in 3 ways
1 VUM – Variants Under Monitoring
2 VOI – Variants of Interest
3 VOC – Variants of Concernपढ़ें :- Omicron: कोरोना के इलाज में कौन सी दवाएं हैं असरदार और किनसे बनाएं दूरी? पढ़ें WHO क्या कहता है
VOC decreases the effectiveness of public health & social measures or available diagnostics, vaccines, therapeutics@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/9ByhpweSmc
— PIB India (@PIB_India) December 2, 2021
Omicron : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट