Top 10 Morning News Hindi
Updated Date
गुजरात के गिर सोमनाथ में देर रात बारिश और तेज रफ्तार हवाओं के चलते 13 से 15 नावों के समुद्र में डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 से 15 मछुवारे लापता हो गए हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद से आखिरकार बुधवार को तीनों कृषि कानून रद्द हो गए। इन कानूनों की वापसी के लिए लाया गया बिल सोमवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 4 मिनट के अंदर ही पास हो गया था।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के साथ बड़ी बैठक करेंगे। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री की यह बैठक सुबह 10 बजे से होगी। इस बैठक में एयरपोर्ट के स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल होंगे
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने BJP जॉइन की।
कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 सीटें जीतेगी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी इतनी ज्यादा सीटें मिलने के हालात ही नहीं हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान के अपमान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। मुंबई के एक बीजेपी नेता ने पुलिस से शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया है कि CM बनर्जी ने राष्ट्रगान को बैठकर गाया, जो कि उसका अपमान है।
दिल्ली एनसीआर समेत महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए गुरुवार को बारिश (Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इन राज्यों में हल्की से तेज बारिश (Rain) हो सकती है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम उत्तर प्रदेश को साधने के लिए सहारनपुर में रैली करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के बड़े रणनीतिकार अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर पहुंच रहे हैं और वहां पर दोनों नेता सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया था। इससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये के करीब सस्ता हुआ है और आज से नए दाम लागू हो चुके हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दो मैचों के श्रृंखला में पहला टेस्ट मुकाबला ड्रा हो गया था।
पढ़ें आज के अखबार में क्या है ख़ास ?