1. UP में रैलियों पर लगे रोक, चुनाव टालने पर भी सरकार करे विचार, इलाहाबाद HC की पीएम मोदी से अपील
कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि यूपी में रैलियों पर रोक लगनी चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार को यूपी विधानसभा चुनाव को भी कुछ समय के लिए टालने पर विचार करना चाहिए। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से ये मांग की।
2. Omicron के बढ़ते केस को देखते हुए पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को हाई लेवल मीटिंग की। करीब एक घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अफसरों को प्रभावी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड टेस्ट में तेजी लाने, वैक्सीनेशन में इजाफा करने के साथ-साथ हेल्थ के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि जिला स्तर से शुरू करके सभी राज्यों में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत किया जाए। वहीं मीटिंग में 25 नवंबर 2021 के बाद से ओमिक्रॉन के मद्देनजर उठाए गए कई कदमों के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी गई।
3. Omicron Variant: मध्य प्रदेश में फिर से नाइट कर्फ्यू लागू
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में गुरुवार से फिर से नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। MP में रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो दौर हम भूले नहीं हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए MP में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक फिर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर में संक्रमित मिलता है और आइसोलेशन की जगह नहीं है तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। जनता मौजूदा हालातों को समझें और खुद का और अपनों का बचाव करें।
4. Omicron Variant: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक, कहा- लोग अस्पताल न भागें, घर पहुंचाई जाएगी दवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए समीक्षा बैठक की। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अस्पताल ना भागें, संक्रमितों के घर पर ही दवाई पहुंचाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन सिस्टम को और मजबूत करेंगे। सरकार घर पर ही इलाज कराने की तैयारी में है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम रोजाना एक लाख केस आने पर भी तैयार हैं। 2 महीनों के लिए दवाओं का स्टोक होगा। रोजाना 3 लाख टेस्ट करवाए जाएंगे।
5. पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 2100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी दौरे के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के करखियांव में 870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1225.51 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का लगभग 22% दूध उत्पादन करता है। यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही साथ ही डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी काफी आगे है।
6. अयोध्या में ‘राम’ के नाम पर लूट चल रही है, चंदे की राशि से घोटाला हो रहा- प्रियंका गांधी वाड्रा
राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में हुई गड़बड़ी को उजागर करते हुए गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की सरकार और राम मंदिर ट्र्स्ट के जरिए लोगों के चंदे के पैसों के साथ दुरुपयोग कर रहे हैं, जो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। प्रियंका गांधी ने कहा कि वो प्रदेश की जनता के पैसों को बर्बाद नहीं होने देंगी और इसके लिए वो आंदोलन करेंगीं।
7. 2025 में उत्तराखंड विकसित राज्यों में शामिल होगा- मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर दौरे के दौरान कांडा में एक महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कपकोट में 273 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि साल 2025 में उत्तराखंड विकसित राज्य होगा। इसके लिए उन्होंने जनता से आशीर्वाद भी मांगा।
8. भड़काऊ भाषण को लेकर वसीम रिजवी (उर्फ) जितेंद्र नारायण त्यागी पर केस दर्ज
सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने के मामले में वायरल वीडियो का उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लिया है। उत्तराखंड पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि वसीम रिजवी (उर्फ) जितेंद्र नारायण त्यागी सहित कई लोगों के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
9. RBI ने बढ़ाई कार्ड टोकनाइजेशन (Tokenisation) की डेडलाइन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए टोकन सिस्टम लागू करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दिया है। RBI का ये नियम पहले 1 जनवरी, 2022 से लागू होना था। RBI ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। रिजर्व बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाने के मकसद से कार्ड टोकनाइजेशन का कदम उठाया है।
10.चोर का पसीजा दिल, पीड़ित का सामान वापिस कर मांगी माफी
उत्तर प्रदेश के बांदा में चोरी की एक दिलचस्प घटना घटी। गांव में पहले तो चोरों ने वेल्डिंग की एक दुकान से हजारों के सामान पर हाथ साफ किया। लेकिन बाद में पीड़ित दुकानदार की परेशानी जानकर चोरों का ना सिर्फ दिल पसीजा बल्कि वो काफी भावूक भी हो गए। चोरों ने पीड़ित का पूरा सामान लौटा दिया और उससे लिखकर माफी भी मांगी। चोरी की घटना के पीछे गलत सूचना को जिम्मेदार बताया गया। चोरों ने इसके लिए बाकायदा चुराए गए सामान को एक बोरी में भरकर एक डिब्बे में पैक किया। डिब्बे के ऊपर एक पेपर में माफीनामा लिखकर भी चिपकाया। जिसके बाद से ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
और पढ़ें:
पढ़ें :- News Bulletin : रहना चाहते हैं 'अप टू डेट' तो कम शब्दों में पढ़ें सुबह की 5 बड़ी ख़बरें