सुबह की दस बड़ी खबरें जिन पर हैं देश की नज़र.
राजस्थान सरकार में हुए फेरबदल के बाद गहलोत कैबिनेट में रविवार को एक बार फिर बड़ा फेरबदल होगा, जिसमें 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे राजभवन में होगा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए, जिनमें से रघु शर्मा, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे मंजूर किए गए हैं।
हाल ही केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए तीनों कृषि कानूनों को ध्यान में रखते हुए किसान संगठन आज दो बड़ी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगे की महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा होगी और कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.
किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने स्पष्ट किया है कि ‘खेती कानून वापस लिए जाने के बावजूद उनका आंदोलन फ़िलहाल जारी रहेगा। यही नहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने 22 नवंबर को यूपी के लखनऊ में महापंचायत भी बुला ली है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में होने वाली इस बैठक में सभी किसान नेता पहुुंचेंगे। शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर बैठक करने वाली पंजाब की 32 किसान यूनियनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के इस फैसले का समर्थन किया है।
राष्ट्रिय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर हो रहे डीजीपी सम्मलेन का आज अंतिम दिन है। इस दौरान अंतिम दौर के प्रेजेंटेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी बड़े अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वहीं आपको बता दें कि बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे के करीब वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
करतारपुर साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी पर सियासत शुरू हो गई है। शनिवार को सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। उन्होंने कहा कि इमरान ने उन्हें बहुत प्यार दिया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चुनावी साल में उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। वे राजधानी देहरादून में सबसे पहले पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद केजरीवाल रोड शो भी करेंगे।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी पर बड़ा आरोप लगाया है। रावत ने कहा कि संपत्ति बंटवारे और देनदारी के वक्त उत्तराखंड के सीएम ने यूपी के सीएम के सामने सरेंडर कर दिया।
देवभूमि के शहरों ने ना सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण में अपनी रैंक में भी सुधार किया है.
अब मेट्रो और बसों में यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदुषण को देखते हुए DDMA ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि DDMA यानी ‘दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ ने अब बसों और मेट्रो में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
तीन मैचों की श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है। वहीं बता दें कि आज कोलकाता में शाम 7 बजे से मैच की शुरुआत होगी।