Morning Bulletin : Top 10 Hindi news
Updated Date
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सैन्य हेलीकाप्टर हादसे पर संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे। बता दें कि इस हादसे ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat ) और उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों का निधन हो गया था। मिल रही जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:15 बजे लोकसभा में और उसके बाद दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा में बयान देंगे।
कल दोपहर तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया। आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
CDS बिपिन रावत के निधन के बाद नए CDS के नाम की आज घोषणा हो सकती है। बता दें कि ताजा मिल रही जानकारी के हिसाब से CDS की रेस में पहला नाम एनएम नरवड़े का सामने आ रहा है। हालांकि फिलहाल भी किसी नाम की घोषणा नहीं हुई है।
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज फैसला हो जाएगा। बुधवार को केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बीच सहमति बन गई है। मुद्दों में केसों की तत्काल वापसी के साथ MSP कमेटी समेत कुल 5 मांगें शामिल हैं।
हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत बड़ा फेरबदल किया गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए विराट कोहली से भारतीय टीम की कप्तानी वापस ले ली है। वहीं बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चार जिलों के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि सीएम योगी के इस दौरे में बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोरखपुर शामिल है। सीएम योगी दोपहर 12 बजे लखनऊ से रवाना।
26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। बीते सात दिनों में ही एक्टिव मरीजों की संख्या में 100 से अधिक का इजाफा हुआ है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को जारी रखने को बुधवार को मंजूरी दे दी जिसके तहत इसे मार्च 2021 से मार्च 2024 तक बढ़ाने की बात कही गई है।
और पढ़ें – CDS Bipin Rawat : बिपिन रावत का आर्मी चीफ से CDS तक का सफर
आज के अखबार में क्या है ख़ास – देखें वीडियो