नई दिल्ली, 20 दिसंबर 2021
केंद्र सरकार ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जन शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए सोमवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी।
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत का ज्यादातर हिस्सा शीतलहर के प्रकोप में आ चुका है। दिल्ली में इस सीजन में पहली बार तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग में रविवार सुबह पारा जरूर 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा पर जाफरपुर में यह 3.3 और लोधी रोड में यह 3.6 डिग्री था। यही नहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। साथ ही दिल्ली में 24 और 25 दिसंबर को बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
इन दिनों विश्व भर में एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ हैं। कोरोना का नया वैरिएंट Omicron विश्व के कई देशों में तेज़ी से फ़ैल रहा है। डॉक्टरों की रिसर्च रिपोर्ट की माने तो उनका कहना है कि देश में जनवरी लास्ट तक Omicron से हालात बिगड़ने के आसार हैं।
रविवार को ब्रिटेन में एक दिन में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। ब्रिटेन में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 37,101 पहुंच गया है।
केंद्र सरकार ने चुनाव सुधार की तरफ व्यापक दिशा में कदम बढ़ाते हुए ‘वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। अब इस विधेयक को आज केंद्र सरकार संसद में पेश करेगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड मोड में फिर से शुरू कर रहा है। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है। पहली शिफ्ट 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। हालांकि इस बीच ये साफ किया गया है कि परीक्षार्थियों को कोरोना महामारी के गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर संसद में गतिरोध बना हुआ है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए कहा है। जिसके बाद सरकार की तरफ से निलंबित सांसदों के चार दलों को आज बातचीत के लिए बुलाया है। लेकिन, विपक्ष इसे अपनी एकता में फूट डालने की कोशिश के तौर पर देख रहा है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड मूल के क्रिकेटर और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर एस्मा एक्ट लागू कर दिया है। जिसके तहत यूपी में छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबंध लग गया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश कुमार चतुर्वेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने टिकट के दावेदारों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। बीजेपी ने चुनाव में एक परिवार-एक टिकट का फार्मूला लागू करने का फैसला किया है। लिहाजा अब पार्टी के इस फैसले से उन नेताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
आज का राशिफल – 20 दिसम्बर 2021, सोमवार (Daily Horoscope)
जानें कब और किस उद्देश्य से शुरू किया गया अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस
आज का अखबार –