Top 10 Breaking : पढ़ें सुबह की बड़ी ख़बरें.
Updated Date
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत-रूस के बीच 21वीं शिखर वार्ता के लिए भारत आएंगे। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, तकनीक, अंतरिक्ष, कारोबार जैसे पांच अहम क्षेत्रों में 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। दोनों तरफ के अधिकारियों का कहना है कि ये समझौते बदलते वैश्विक भू-राजनीतिक हालात में भारत व रूस के बीच आपसी सहयोग को व्यापक विस्तार देने वाले साबित होंगे। कोरोनाकाल के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली इन पर्सन मुलाकात होगी।
देश में Omicron के अब तक कुल 21 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें राजस्थान में 9 महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 2 वहीं दिल्ली और गुजरात में 1-1 केस सामने आए हैं।
कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी एंट्री हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के रविवार को 7 और नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 8 हो चुकी है।
कोरोना वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल ग्रुप (NTAGI) की सोमवार को बैठक होगी। इसमें बच्चों के वैक्सीनेशन और बड़ों को एडिशनल डोज लगाने पर बात हो सकती है।
बाबरी मस्जिद विध्वंस की आज 29वीं बरसी है। इस बार कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से धमकी दी गई है कि वो मस्जिद के अंदर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नगालैंड के मोन जिले में रविवार को सेना की फायरिंग में 13 नागरिकों और एक जवान की मौत हुई।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस और सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कैश भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। वह सलमान खान के ‘द-बैंग’ टूर के लिए रियाद जा रहीं थीं। जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है। यह मामला धोखाधड़ी केस में फंसे सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। इसी सिलसिले में उन्हें रोका गया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी STF की जांच में पता चला है कि जिन 4 प्रिंटिंग प्रेस में यह पेपर छापा गया, वहां सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे।
स्कूलों को कभी भी ऑनलाइन मोड पर किया जा सकता है। विभाग ने आदेश जारी कर सभी प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प तैयार करने को कहा है।
आज के अखबार में क्या है ख़ास ? देखें वीडियो –