नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2021
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में आज मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। IIT कानपुर से मोती झील तक 9 किलोमीटर लंबे खंड का निरीक्षण करने के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन से सफर भी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है। इसे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाए गए बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी। इसके साथ ही पीएम मोदी IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे।
2. आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन जिलों हरदोई, सुलतानपुर और भदोही की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज बीजेपी
‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। शाह आज दोपहर 12 बजे जीआईसी मैदान, हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 2 बजे आवास विकास मैदान, ओमनगर सुलतानपुर और शाम 4 बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, ज्ञानपुर, भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काशी क्षेत्र के संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ मंथन करेंगे।
3. अखिलेश यादव आज उन्नाव में 4 विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज विजय यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचेंगे। अखिलेश यादव यहां पर चार विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे। इसके साथ ही कई जगह पर सपाई उनका स्वागत भी करेंगे। अखिलेश यादव विजय यात्रा के 9वें चरण के तहत उन्नाव पहुंच रहे हैं।
4. आज बलिया दौरे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज बलिया दौरे पर रहेंगे। अनुराग ठाकुर करीब 12.30 बजे खेल के मैदान नरही में अखिल भरतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद अनुराग ठाकुर जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
5. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी को दौरे पर रहेंगे। हल्द्वानी में आयोजित कई कार्यक्रमों में सीएम धामी शिरकत करेंगे।
6. आज होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार
आज हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी जानकारी दी है। हरियाणा CMO की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाएगा। शाम करीब 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
7. महाविकास आघाड़ी सरकार आज करा सकती है विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल और सरकार के बीच संघर्ष बढ़ गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बिना राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में कानून क्या बन रहा है, इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार राज्यपाल को नहीं है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से बनाए गए कानून को राज्यपाल को मंजूरी देनी ही चाहिए।
8. नागपुर में भारत की पहली LNG पर चलने वाली बस का निर्माण
नागपुर में ‘प्रदूषण मुक्त भारत’ अभियान के तहत भारत की पहली तरल प्राकृतिक गैस (LNG) पर चलने वाली बस का निर्माण किया गया है।जल्द ही भंडारा जिले के मसाला में बायो LNG प्लांट, नागपुर और रायपुर में LNG स्टेशनों पर बायो-LNG संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मानस एग्रो के डायरेक्टर समय बनसोड ने बताया कि तरलीकृत प्राकृतिक गैस से चलने वाली भारत की पहली LNG बस नागपुर में बनाई गई है। महिंद्रा कंपनी कि ये बस मूल रूप से डीजल पर चलती थी। हालांकि, GoSuperBus ने करीब 11 लाख रुपए की लागत से डीजल से चलने वाली बस को LNG से चलने वाली बस में बदल दिया है। ये बस फिलहाल नागपुर में चल रहे एग्रो विजन कृषि प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसी 5000 बसों को अगले 3 सालों में गोसुपरबस द्वारा परिवर्तित और संचालित किया जाएगा।
9. इंजीनियरिंग की शिक्षा केवल डिग्री देने तक सीमित नहीं होनी चाहिए- धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इंजीनियरिंग की शिक्षा को केवल डिग्री प्रदान करने तक सीमित नहीं रखने चाहिए। हमें अपने
इंजीनियरिंग समुदाय की सीखने की लग्न और क्षमता निर्माण में भाषा बाधाओं को दूर करने की दिशा में सामूहिक रूप से कदम उठाने चाहिए।
10. विदेशों से रायपुर पहुंचे 150 लोगों की नहीं हुई कोरोना जांच
विदेश से राजधानी रायपुर पहुंचे 150 लोगों की कोरोना जांच नहीं हुई है। इन लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। किसी की भी लोकेशन नहीं मिल रही है। इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने उनकी ट्रेसिंग के लिए जिला पुलिस प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका निगम रायपुर के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया है। ट्रेसिंग के बाद सभी को होम आइसोलेट किया जाना है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। रायगढ़ प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। इस जिले से कोरोना के 14 नए केस सामने आये हैं। रायपुर में सोमवार को 7 नए मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिले में 7 नए मरीज मिले हैं। जांजगीर में 6 और सूरजपुर में 4 नए मरीज मिले हैं। रायगढ़ जिले में 67 और रायपुर में 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।