नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2021
1. आज प्रधानमंत्री मोदी हल्द्वानी में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज “कुमाऊं का प्रवेश द्वार” हल्द्वानी जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी 17,500 करोड़ से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना की 1976 में पहली बार परिकल्पना की गई थी और कई सालों से लंबित पड़ी थी। वहीं 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।
2. पीएम मोदी 1 जनवरी को PM-Kisan की 10वीं किस्त जारी करेंगे
पीएम मोदी एक जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे।योजना से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण हो सकेगा। किसान परिवारों को अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि भेजी जा चुकी है।
3. 31 दिसंबर को दिल्ली में होगी GST काउंसिल की 46वीं बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में माल और सेवा कर (GST) काउंसिल की 46वीं बैठक दिल्ली में 31 दिसंबर को होगी। बैठक में कई बातों के अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने पर राज्यों के मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। काउंसिल की इस बैठक में कुछ उत्पादों पर उलट शुल्क ढांचे में सुधार पर भी चर्चा संभव है।
4. आज वित्त मंत्री की बजट पूर्व विचार-विमर्श को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पूर्व विचार-विमर्श के तहत राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ आज एक बैठक करेंगी। सूत्रों के मुताबिक ये बैठक आज दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी। पिछली बैठकों के विपरीत ये बैठक आमने-सामने की होगी। वित्त मंत्री आगामी आम बजट की तैयारियों के सिलसिले में कई पक्षों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं। ये बैठक उसी कड़ी का हिस्सा है।
5. ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 28 दिसंबर तक 4.86 करोड़ ITR दाखिल
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 28 दिसंबर, 2021 तक 4.86 करोड़ से अधिक ITR फाइल किए जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 28 दिसंबर को 18.89 लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए फाइन के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।
6. कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
कश्मीर के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने और एक जवान के शहीद होने की खबर है।कुलगाम एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकवादियों के ढेर होने और अनंतनाग में एक जवान के शहीद होने की पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके दी है। दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है।
7. यूपी सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ रख दिया गया है। योगी सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है।
8. वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन माइल्ड इंफेक्शन- डॉ. रणदीप गुलेरिया
Omicron को लेकर AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वर्तमान आंकड़ों के मताबिक ओमिक्रॉन माइल्ड इंफेक्शन है। ऐसे में ऑक्सीजन की जरूरत इतनी ज्यादा नहीं हो सकती है। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मैं सभी से दवाओं की जमाखोरी से बचने का अपील करूंगा। हम मामलों में किसी भी वृद्धि का प्रबंधन करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं। वहीं हम व्यक्तिगत प्रतिरक्षा के दृष्टिकोण से भी तैयार हैं। हममें से बड़ी संख्या में या तो टीकाकरण के कारण या प्राकृतिक संक्रमण के कारण इम्यूनिटी मिली है। घबराएं नहीं, सतर्क रहें।
9. देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना और ऑमिक्रॉन के मामले
दिल्ली, मुंबई और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गई है। वहीं पंजाब में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। अभी तक 804 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज देश में मिल चुके हैं। जिनमें से दिल्ली में ही कुल 238 ऑमिक्रॉन के केस हैं।इसके बाद महाराष्ट्र में ऑमिक्रॉन के 167 मामले हैं। वहीं भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,002 हैं।
10. ओमिक्रॉन का खतरा बहुत अधिक- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बहुत ज्यादा हो गया है। पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते दुनिया में कोराना के मामलों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले बहुत अधिक तेजी से फैलता है। ब्रिटेन और अमेरिका में भी वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इम्यून से बच निकलने की क्षमता और अधिक संक्रामक होने का कॉम्बिनेशन ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने का कारण हो सकता है। WHO ने कहा है कि ऐसी उम्मीद है कि कोर्टिकोस्टेरॉयड और इंटरल्यूकिन 6 रिसेप्टर ब्लॉकर्स गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे मरीजों के इलाज में प्रभावी होंगे।हालांकि, शुरुआती डेटा ये भी बताता है कि मोनोक्लोनर एंटीबॉडीज शरीर में ओमिक्रॉन वेरिएंट को बेअसर करने में कम कारगर हो सकती है।