Morning Top 10 Hindi News
Updated Date
नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2021
1. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अयोध्या और संतकबीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह जन विश्वास यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
2. यूपी विधानसभा चुनाव तय समय पर कराने के पक्ष में सभी सियासी दल
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल राज्य विधानसभा का चुनाव निर्धारित समय पर ही कराए जाने के पक्ष में हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अपील की है कि विधानसभा चुनाव कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तय समय पर ही कराए जाएं। ये जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने गुरुवार को योजना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में दी। चंद्रा ने कहा कि आयोग निष्पक्ष और कोविड के खतरे से सावधान होकर चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और यही हमारा लक्ष्य भी है।
3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज होगी 46वीं GST काउंसल की मीटिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 46वीं बैठक होगी। इस बैठक में GST दरों में सुधारों पर चर्चा होगी। वहीं गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय बजट 2022-23 पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की थी।
4. RBI ने KYC अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च तक बढ़ाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर व्याप्त अनिश्चितता के बीच KYC अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। RBI ने गुरुवार को कहा कि बैंकों और अन्य विनियमित संस्थानों के लिए नियमित तौर पर अपने ग्राहक को KYC को अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दी गई है।
5. GST सालाना रिटर्न फाइल करने की समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ी
वस्तु एवं सेवा कर (GST) सालाना रिटर्न फाइल करने वाले के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड और सीमा शुल्क (CBIC) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए GST वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले व्यापारियों के लिए GST वार्षिक रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी।
6. छत्तीसगढ़: कालीचरण महाराज 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर
रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को खजुराहो से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार करने के बाद दोपहर बाद रायपुर में सीधे सत्र न्यायाधीश चेतना ठाकुर के सामने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में चली लंबी बहस के बाद उन्हें 1 जनवरी तक यानी 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कालीचरण महाराज के खिलाफ धर्म संसद के दौरान कालीचरण का व्याखायन वीडियो और कई साक्ष्यों के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी गई हैं। इसमें समाज में शत्रुता फैलाने वाली धाराएं जोड़ी गई है।
7. भारत बायोटेक का दावा- ट्रायल में 2 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित पाई गई Covaxin
भारत बायोटेक ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कोरोना वैक्सीन BBV152 (Covaxin) ट्रायल में 2 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित, अच्छी तरह से सहन करने योग्य और इम्युनोजेनिक पाई गई है। कंपनी ने बताया कि वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण की स्टडी में ये बात सामने आई है। भारत बायोटेक ने बताया कि कंपनी ने दूसरे और तीसरे फेज में ओपन-लेबल पर कई केंद्रों पर ट्रायल किया था। इसमें 2 से 18 साल वर्ग के स्वस्थ बच्चों पर कोवैक्सीन की सुरक्षा, प्रतिक्रिया और प्रतिरक्षण क्षमता के लिए ट्रायल किया गया था।
8. Third Wave: देश में Corona मामलों ने पकड़ी रफ्तार, यूपी, बिहार-बंगाल के केसों ने भी बढ़ाई टेंशन
भारत में इश वक्त कोरोना के 82,000 एक्टिव केस हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं अबतक देश में ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 320 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना के 2.68 करोड़ एक्टिव केस हैं। हर दिन औसतन 10 लाख मामले हैं। 29 दिसंबर को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख मामले सामने आए थे। अमेरिका में 28.8%, ब्रिटेन में 12.5%, फ्रांस में 10.1%, स्पेन में 6.7% केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रॉन के 3,30,000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें दर्ज की गई हैं।
9. अमेरिका में बच्चों के अस्पाताल में भर्ती होने के मामले बढ़ें, हर दिन औसतन 265,000 से अधिक केस
अमेरिका में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही हर दिन औसतन 2,65,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। CDC के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के 7.4 करोड़ अमेरिकी बच्चों में से 25 फीसदी से कम का टीकाकरण हुआ है। ऐसे में नई लहर के मद्देनजर 18 साल से कम उम्र के टीका नहीं लगवाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 21 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दैनिक औसत संख्या 58% बढ़ गई है।
10. ओमिक्रॉन वेरिएंट ला रहा है कोरोना के मामलों की सूनामी- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट बहुत अधिक संक्रामक है और कोरोना के मामलों की सूनामी ला रहा है। उन्होंने कहा कि डेल्टा और ओमिक्रॉन के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से तेजी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत भी तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा है कि बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य प्रणाली पर भी दबाव बढ़ा दिया है। दबाव केवल ये ही नहीं है कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि चिंता की बात ये है कि बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी खुद भी बीमार हो रहे हैं। जो लोग वैक्सीनेटिड नहीं हैं, उनकी जान को खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।