-एनआईए की श्रीनगर में दो स्थानों पर छापेमारी
श्रीनगर, 13 अक्टूबर । जम्मू कश्मीर में जारी आतंकरोधी अभियानों तथा एनआईए की कार्रवाइयों के बीच बुधवार को सीआरपीएफ तथा एनआईए के डीजी कुलदीप सिंह श्रीनगर पहुंचे। डीजी आज आईबी, सीआरपीएफ तथा एनआईए के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर स्थिति का जायजा लेंगे।
इसी बीच बुधवार को भी एनआईए ने श्रीनगर में दो स्थानों पर पाकिस्तान संबंधित लश्कर की शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ नए मामले के सिलसिले में छापेमारी की। मंगलवार को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। इससे पहले रविवार को एनआईए ने 16 स्थानों पर छापेमारी की थी और कई लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर ही ताजा कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर को नया मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापे ओजीडब्ल्यूएस पर कार्रवाई का एक हिस्सा हैं, जिन्होंने घाटी में नागरिक हत्याओं और अन्य गतिविधियों में हाल के हमलों में टीआरएफ की सहायता की। उनके टीआरएफ सहित अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है।
हिन्दुस्थान समाचार