सफेद रंग का बैकलेस टॉप और पहना मैचिंग की जींस पहन निया शर्मा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर
Updated Date
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। उन्होंने हाल में एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह डांस करते हुए नजर आ रही हैं। निया शर्मा बहुत ही आत्मविश्वास के साथ ये सब करती हैं।
आपको बता दें, निया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने सफेद रंग का बैकलेस टॉप पहना हुआ और इसकी मैचिंग की जींस पहनी हुई है। इसमें वह अपनी दिलकश अदाओं से भरे डांस को दिखा फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं। इस वीडियो में उनके डांस को काफी पसंद किया जा रहा है। निया शर्मा के इस वीडियो को लगभग दो लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 92 Years old Men Marry with 22 Years Old Girl: नहीं होती प्यार की कोई उम्र........92 साल की उम्र में पांचवी शादी
निया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”ये चाहे काला हो या सफेद! दोनों की बीच कोई नहीं है।” इस वीडियो में निया बहुत ग्लैमरस लग रही हैं। उनके बाल खुले हुए हैं और उन्होंने गले में क्रिश्चियन लॉकेट पहना हुआ है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और निया अपने कमरिया हिला रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tollywood Films: ‘कब्जा’ फिल्म के टीजर देख कर हो जाएंगे रोगटें खड़े.....कब्जा का दमदार ट्रेलर