पुलिस को दी शिकायत में मानसा जिले के गांव करण्डी निवासी राममूर्ति ने कहा है कि वह हिन्दुस्थान पेट्रोलियम में बतौर सुपरवाइजर तैनात है और नागपुर से भूना तक एरिया उसके पास है
Updated Date
फतेहाबाद : हिन्दुस्थान पेट्रोलियम की पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने कम्पनी के सुपरवाइजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मानसा जिले के गांव करण्डी निवासी राममूर्ति ने कहा है कि वह हिन्दुस्थान पेट्रोलियम में बतौर सुपरवाइजर तैनात है और नागपुर से भूना तक एरिया उसके पास है। उनकी कम्पनी की पंजाब के रामा मण्डी से बहादुरगढ़ तक अंडरग्राऊंड तेल पाइप लाइन जाती है। गत दिवस आधी रात को उनके रामा मण्डी स्थित कंट्रोल रूप में पेट्रोलिंग पार्टी के इंचार्ज सतबीर सिंह ने सूचना दी कि पाइप लाइन में लीक का अलार्म आया है। इस जब रात को जब वह गांव अहरवां के पास पहुंचे तो देखा कि अंडरग्राऊंड तेल पाइप लाइन में वाल्व लगाकर पाइप के माध्यम से तेल चोरी किया जा चुका था और मौके पर पाइप पर लगा वाल्व बंद था। पास ही तेल चोरी में प्रयुक्त सामान पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।