राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वो चाहते हैं कि बीमा कंपनियां घर पर कोरोना जांच का खर्च उठाएं। वो अमेरिका में आनेवाले यात्रियों के लिए जांच की अनिवार्यता को सख्त बना रहे हैं।
Updated Date
वॉशिंगटन, 03 दिसंबर। सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका और नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों से बूस्टर डोज लेने की अपील की। बाइडन ने कोई और नई पाबंदी लगाने की बात नहीं कही है।
Today, I’m announcing we will launch hundreds of new Family Vaccination Clinics across the country. These sites will offer vaccinations for the whole family at one stop.
It’s boosters for adults and vaccinations for kids — all at the same place and at the same time.
— President Biden (@POTUS) December 2, 2021
बाइडन ने कहा कि वो चाहते हैं कि बीमा कंपनियां घर पर कोरोना जांच का खर्च उठाएं। वो अमेरिका में आनेवाले यात्रियों के लिए जांच की अनिवार्यता को सख्त बना रहे हैं। कुछ बाकी देश भी अपनी सामीएं बंद करते हुए फिर से लॉकडाउन कर रहे हैं, लेकिन इस बार वो कोई अतिरिक्त पाबंदी नहीं लगाएंगे।
Today, I announced that health insurers must cover the cost of at-home COVID testing.
For those not covered by private insurance, we will make available free tests at thousands of locations like rural clinics and community health centers for folks to pick up and test at home.
— President Biden (@POTUS) December 2, 2021
I’m announcing today that all inbound international travelers must test within one day of departure — regardless of vaccination status or nationality.
This tighter testing timeline provides an added degree of protection as scientists continue to study the Omicron variant.
— President Biden (@POTUS) December 2, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ते रहेंगे। हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। इसके मद्देनजर, राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी नई रणनीति में लॉकडाउन को शामिल नहीं किया है। बाइडन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जाइएं और बुस्टर डोज लीजिए।
We are better positioned than we were a year ago in our fight against COVID-19.
पढ़ें :- बाइडन ने अमेरिकियों से यूक्रेन छोड़ने का किया आह्वान, युद्ध की आशंका
Get vaccinated — and if you’re eligible, get your booster.
We can do this.
— President Biden (@POTUS) December 2, 2021
बतादें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में पहला मरीज मिलने के बाद अब न्यूयॉर्क शहर में इस वेरिएंट ने कम से कम 5 लोगों को गिरफ्त में लिया है। मिनिसोटा में भी एक शख्स संक्रमित पाया गया है। उसने नवंबर के आखिरी में मेनहट्टन के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
वहीं कोलराडो में रहने वाली महिला ने भी हाल ही में दक्षिण-अफ्रीका की यात्रा की थी। वो भी संक्रमित है। हवाई में वैक्सीन नहीं लगवाने वाला एक व्यक्ति भी से संक्रमित पाया गया है।