Delhi Omicron : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट को लेकर बैठक की और येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया है। ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत दिल्ली में लेवल-1 का अलर्ट यानी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated Date
नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2021। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में तेजी आने लगी है। इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इसको लेकर आपको डरने की आवश्यकता नहीं हैं। कोरोना के ज्यादातर केस मामूली संक्रमण के ही हैं। इन लोगों के इलाज के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि कोरोना तेजी से फैले। इसीलिए आपसे मास्क का उपयोग करने का अनुरोध किया जा रहा है। हमने कई तस्वीरें देखीं हैं जहां पर आप लोग मास्क पहने हुए नहीं हैं। हमारी सरकार ने पहले ही कहा था कि दिल्ली में 0.5 प्रतिशत से ज्यादा केस आने पर येलो अलर्ट जारी किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अब ग्रेडिड रिपॉन्स एक्शन प्लान लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत कई पाबंदियों को आज से शुरू किया जाएगा।
#Delhi : पिछले 2-3 दिनों से #COVID19 के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसलिए 'येलो अलर्ट' लागू करने का निर्णय लिया गया है। कुछ चीज़ों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसके विस्तृत आदेश बहुत ज़ल्द आपके सामने आ जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gLLChhXDEy
— India Voice (@indiavoicenews) December 28, 2021
दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट (ओमिक्रोन) के केस 165 हो गए हैं, जो अभी दूसरे पायदान पर है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 केस मिले हैं। आपको बता दें कि जल्द ही दिल्ली सरकार GRAP लागू होने की नीति को लेकर नए आदेश जारी करने वाली है। इसमें बताया जाएगा कि कौन सी चीजें बंद रहेगी और किन चीजों को पाबंदियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
किन पर होगा क्या असर-
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस | LIVE https://t.co/BFIs9ERcQi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2021