राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- वैक्सीनेटिड लोगों को बूस्टर शॉट लगवाना चाहिए और जो लोग वैक्सीनेटिड नहीं हैं उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए।
Updated Date
वॉशिंगटन, 17 दिसंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सर्दियों के मौसम में हालात और गंभीर होंगे। कोरोना से अधिक मौतें होंगी।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से अपील की है कि वो वैक्सीनेशन करवाने के साथ बूस्टर डोज लगवा लें।
The best protection against Omicron is getting fully vaccinated. If you haven’t gotten the shot yet, now is the time. If you’re over 16 and got vaccinated at least 6 months ago, go get your booster. Head to https://t.co/jlrmakxHWm to find a clinic near you.
— President Biden (@POTUS) December 16, 2021
बतादें कि अमेरिका में सिर्फ 14 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के 35 प्रतिशत मामलों में वृद्धि हुई है। 1 दिसंबर तक देश में संक्रमण के नए दैनिक मामलों का औसत 86 हजार था, जो 14 दिसंबर को बढ़कर 1 लाख17 हजार हो गया।
वैक्सीनेटिड लोगों को बूस्टर शॉट लगवाना चाहिए
वहीं कुछ दिनों पहले बाइडेन ने कहा था कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट चिंता का कारण नहीं है। लेकिन गुरुवार को महामारी से संबंधित बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीनेटिड लोगों को बूस्टर शॉट लगवाना चाहिए और जो लोग वैक्सीनेटिड नहीं हैं उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए।
ये स्ट्रेन 77 देशों में पाया गया- WHO
उधर इस हफ्ते की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि ये स्ट्रेन 77 देशों में पाया गया है। विश्व भर में कई देशों ने घरेलू स्तर पर प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। वहीं WHO लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
Dr @mvankerkhove provides an update on Omicron transmission and severity ⬇️#COVID19 pic.twitter.com/TGCkXcEuof
— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 16, 2021
गौरतलब है कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन क्लास फिर से शुरू कर दी हैं। 100 खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद नेशनल फुटबॉल लीग ने सख्त नियम लागू किए हैं। साथ ही नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने भी अपने खेलों को स्थगित कर दिया है।
और पढ़ें:
Omicron Variant Update : डेल्टा से 70 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रोन वेरिएंट, रिसर्च में खुलासा
पढ़ें :- बाइडन ने अमेरिकियों से यूक्रेन छोड़ने का किया आह्वान, युद्ध की आशंका