मध्य प्रदेश में गुरुवार से फिर से नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की गई है। प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
Updated Date
भोपाल, 23 दिसंबर। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका असर एक बार फिर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार से फिर से नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
हम फैसला कर रहे हैं कि रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक लगा रहेगा। आवश्यकता पड़ी तो कुछ और उपाय भी जरूर करेंगे। सावधानी में ही सुरक्षा है। मेरी प्रार्थना है कि सब सहयोग करें, ताकि तीसरी लहर के संकट से हम अपनी जनता की जिंदगी की सुरक्षा कर पाएं: CM pic.twitter.com/vUDzwsXKgE
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 23, 2021
MP में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए गुरुवार को देर शाम प्रदेश की जनता के नाम अपने संबोधन में कहा कि पिछले 2 दौर हम सभी भूले नहीं हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक फिर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर में संक्रमित मिलता है और आइसोलेशन की जगह नहीं है तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। मौजूदा हालातों को समझें और खुद का और अपनों का बचाव करें।
यदि आपने अभी तक वैक्सीन का दूसरा टीका नहीं लगवाया है, तो तुरंत लगवायें। अवधि पूरी हो गई है, तो विलंब न करें।
हमने पहले ही तय कर दिया था कि स्कूल में बच्चे 50% की संख्या में ही जायेंगे, ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 23, 2021
ओमिक्रॉन के बढ़ते केस चिंताजनक- सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं और ये चिंताजनक है। काफी समय बाद मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे के दौरान कोविड के 30 नए केस मिले हैं। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के रूप में हमारे सामने आया है। हमें मास्क, शारीरिक दूरी और वैक्सीनेशन के जरिए से ही इसका सामना करना होगा।
अमेरिका में भी #OmicronVariant के लगभग ढाई लाख केस प्रतिदिन आ रहे हैं। यूरोप में भी यह तेजी से फैल रहा है। उपरोक्त सभी कारणों को देखते हुए मुझे अंतरात्मा से लगता है कि यह सही समय है कि जब हम सचेत हो जाएं। कोरोना की तीसरी लहर को रोके संक्रमण फैलने दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 23, 2021
सभी को लगे दूसरी डोज
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना संक्रमण नियंत्रण और टीकाकरण की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन का दूसरी डोज लगाने में तेजी लाई जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के दूसरी डोज से नहीं छूटे। जिन जिलों में कोरोना का वैक्सीनेशन कम हुआ है, वहां के प्रभारी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देकर कार्य करना सुनिश्चित करें। टीकाकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। एक-एक व्यक्ति को ढूंढकर टीका लगाएं। ये सुनिश्चित किया जाए कि दोनों डोज लगवाने वाले ही नए साल के उत्सव कार्यक्रम, जिम, सिनेमा हॉल जैसे स्थानों पर जाए। टीकाकरण अभियान लगातार चलता रहे। इस काम में कोई कोताही नहीं बरतें।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र भेजा है, जिसमें सभी राज्यों से उम्मीद की गई है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने की आशंका को देखते हुए जरूरत और कड़े फैसले लें।
और पढ़ें:
Omicron Variant : कोविड-19 से जुड़ी तैयारियों में कमी ना आने दें राज्य- केंद्र सरकार