अबतक भारत में कुल 143 ओमीक्रॉन संक्रमितों के केस दर्ज किये गए हैं लेकिन हम यहां आकड़ो से अधिक रफ़्तार की बात कर रहे हैं
Omicron Variant Update : शनिवार को देश में नए वेरिएंट के 30 नए केस दर्ज हुए। पिछले 2 सप्ताह से देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट ने रफ़्तार ले ली है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को गंभीरता से न लेना हमारी एक बड़ी भूल होगी। अबतक भारत में कुल 143 ओमीक्रॉन संक्रमितों के केस दर्ज किये गए हैं लेकिन हम यहां आकड़ो से अधिक रफ़्तार की बात कर रहे हैं। भारत में ओमीक्रॉन शुरूआती चरण में भले ही है लेकिन जल्द ही ये आकड़े बढ़ सकते हैं।
नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमिटी ने आशंका जताई है की अगले साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। फरवरी में यह पीक पर होगा। बात यह की कमिटी के प्रमुख विद्यासागर ने बताया है कि फरवरी में आने वाली तीसरी लहर दूसरी लहर से हल्की होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विद्यासागर ने कहा कि “अगले साल की शुरुआत में तीसरी लहर आ सकती है। देश में बड़े पैमाने पर मौजूद इम्युनिटी की वजह से दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर हल्की रहनी चाहिए। तीसरी लहर निश्चित तौर पर आएगी। इस समय हमारे देश में हर दिन करीब 7,500 केस आ रहे हैं, डेल्टा वेरिएंट का स्थान जब ओमिक्रॉन प्रभावी रूप से ले लेगा तो यह संख्या बढ़ेगी।”
ओमीक्रॉन की रफ़्तार देश में आये दिन बढ़ रही है। 2 दिसम्बर को देश में जहां महज़ 2 केस मिले थे फिर 14 दिसम्बर को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी वहीं अब 18 दिसम्बर को 143 नए मामले सामने आए यानी संक्रमितों की संख्या 36 गुना से अधिक हो गयी है। भारत में इन विभिन्न राज्यों में संक्रमितों की संख्या कुल इतनी दर्ज की गयी है।
ये भी पढ़ें: Omicron Alert : देश पर मंडरा रहा है Omicron का खतरा, लापरवाही ना बन जाए देश के लिए खतरा
ये भी पढ़ें : OMICRON ALERT : उत्तराखंड में कोरोना का बड़ा खतरा, इन 490 लोगों को तलाश रहा प्रशासन