अमेरिकी राष्ट्रपति के मेडिकल सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने जताई आशंका, जनवरी के अंत में चरम पर रहेगा ओमिक्रॉन
Updated Date
जिनेवा, 30 दिसंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट बहुत अधिक संक्रामक है और कोरोना के मामलों की सूनामी ला रहा है।
कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर
WHO के मुताबिक डेल्टा और ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके कारण तेजी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत भी तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा है कि बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ा दिया है। दबाव केवल ये नहीं है कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है बल्कि चिंताजनक बात ये है कि बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी खुद भी बीमार हो रहे हैं। जो लोग वैक्सीनेटिड नहीं हैं, उनकी जान को खतरा अधिक बढ़ गया है।
अमेरिका में जनवरी के अंत में पीक पर रहेगा ओमिक्रॉन
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के मेडिकल सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने आशंका जताई है कि अमेरिका में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट जनवरी, 2022 के आखिरी में चरम पर रहेगा। उन्होंने ये आशंका देश की घनी आबादी, वैक्सीनेशन की विविधता और वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए जताई है।
अमेरिका में कोरोना के 58.6% मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के
इससे पहले मंगलवार को सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 58.6 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के थे। ये आंकड़े दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हुई टेस्टिंग के आधार पर सामने आए हैं।