डॉ क्लूज ने कहा- कुछ हफ्तों के अंदर ओमिक्रॉन अधिकतर देशों में हावी हो जाएगा, जो पहले से ही फैली हुई स्वास्थ्य प्रणालियों को कगार पर धकेल देगा।
जिनेवा, 22 दिसंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोपीय प्रमुख डॉ हंस क्लूज ने मंगलवार को ओमिक्रॉन को लेकर कहा है कि इसके मामलों में उछाल के लिए तैयार रहें।
डॉ क्लूज की चेतावनी
डॉ क्लूज ने वियना में एक संवाददाता सम्मेलन में चेतावनी देते हुए कहा कि हम एक और तूफान आते हुए देख सकते हैं। कुछ हफ्तों के अंदर ओमिक्रॉन अधिकतर देशों में हावी हो जाएगा, जो पहले से ही फैली हुई स्वास्थ्य प्रणालियों को कगार पर धकेल देगा।
ओमिक्रॉन वेरिएंट की शुरुआत नवंबर में हुई
ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभरने की शुरुआत नवंबर के आखिरी में हुई। WHO यूरोपीय क्षेत्र के 53 सदस्यों में से कम से कम 38 में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं। ओमिक्रॉन यूरोपीय क्षेत्र, डेनमार्क, पुर्तगाल और यूनाइटेड किंगडम सहित कई क्षेत्रों में पहले से ही प्रभावी है।
ओमिक्रॉन संक्रमण के कुछ लक्षण
डॉ. क्लूज ने कहा कि यूरोप में जिन लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है, उनमें से 89 प्रतिशत लोगों ने खांसी, गले में खराश, बुखार सहित कई कोरोना वेरिएंट के साथ सामान्य लक्षणों की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट को ज्यादातर 20 और 30 की उम्र के युवाओं ने इस क्षेत्र में फैलाया है। ये पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक दिख रहा है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।
और पढ़ें:
Omicron Alert : क्रिसमस पर लगा Omicron का ग्रहण, यूरोप के कई देशों मे जश्न मानाने पर प्रतिबंध
पढ़ें :- Omicron: कोरोना के इलाज में कौन सी दवाएं हैं असरदार और किनसे बनाएं दूरी? पढ़ें WHO क्या कहता है