डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बेशक कम गंभीर बीमारियां हो रही हैं, लेकिन इसके खतरे और भी हैं। एक बड़ी संख्या का कम प्रतिशत भी बहुत बड़ा होता है। इससे प्रभावित देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है।
Updated Date
जिनेवा, 31 दिसंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक और उप महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे से दुनिया को आगाह किया है। उन्होंने अमेरिका में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए ट्वीट में ओमिक्रॉन पर भी चर्चा की है।
"It appears that vaccines are proving to be still protective because even though the numbers are going up exponentially in many countries, hospitalizations, the need for ventilation, the need for critical care, that does not seem to be going up proportionally."-@doctorsoumya pic.twitter.com/sWmKTfv7us
— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 31, 2021
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बेशक कम गंभीर बीमारियां हो रही हैं, लेकिन इसके खतरे और भी हैं। एक बड़ी संख्या का कम प्रतिशत भी बहुत बड़ा होता है। इससे प्रभावित देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की उप महानिदेशक सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना का कोई भी वेरिएंट हो, वैक्सीनेशन ही सुरक्षा देगा। इससे अस्पताल जाने की संभावना कम होती है। मौत का खतरा भी कम रहता है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले WHO प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा था कि ओमिक्रॉन के कारण कोरोना की सुनामी आ सकती है। इसका स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। इस समय अमेरिका में प्रतिदिन करीब 5 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। यूरोप के कई देशों में ये संख्या 1 लाख से ज्यादा है। इनमें से अधिकतर लोग ओमिक्रॉन संक्रमित बताए जा रहे हैं।