दिल्ली के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर यूपी सरकार ने दलील दी है कि पाकिस्तान से आने वाली प्रदूषित वायु दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ा रही है।
Updated Date
Delhi Pollution – दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सख्ती से पेश आ रहा है। इस मामले की सुनवाई में यूपी सरकार के वकील ने दलील दी कि पाकिस्तान की प्रदूषित हवा ही दिल्ली की हवा को प्रभावित कर रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूपी सरकार की ओर से आए वरिष्ठ अधिवक्ता से कहा कि ‘क्या आप चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के उद्योगों पर प्रतिबंध लगा दें?’
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को फटकार लगाने के साथ ही राज्यों को भी इस मामले में 24 घंटे में फैसले लेने को कहा था। इस मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में कहा कि पाकिस्तान की ओर आने वाले दूषित हवा दिल्ली को प्रभावित कर रही है। वहीं यूपी सरकार ने यह भी तर्क दिया है कि यूपी की इंडस्ट्री का धुंआ दिल्ली की ओर न आकर, यह दूसरी ओर ही चला जाता है।