Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली प्रदूषण पर यूपी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा क्या आप चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के उद्योगों पर प्रतिबंध लगा दें?

दिल्ली प्रदूषण पर यूपी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा क्या आप चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के उद्योगों पर प्रतिबंध लगा दें?

दिल्ली के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर यूपी सरकार ने दलील दी है कि पाकिस्तान से आने वाली प्रदूषित वायु दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ा रही है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi Pollution –  दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सख्ती से पेश आ रहा है। इस मामले की सुनवाई में यूपी सरकार के वकील ने दलील दी कि पाकिस्तान की प्रदूषित हवा ही दिल्ली की हवा को प्रभावित कर रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूपी सरकार की ओर से आए वरिष्ठ अधिवक्ता से कहा कि ‘क्या आप चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के उद्योगों पर प्रतिबंध लगा दें?’

पढ़ें :- दिल्ली की आबोहवा पहुची 'गंभीर' श्रेणी में, घने कोहरे की चपेट में शहर; कई इलाकों में AQI 500 के पार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को फटकार लगाने के साथ ही राज्यों को भी इस मामले में 24 घंटे में फैसले लेने को कहा था। इस मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में कहा कि पाकिस्तान की ओर आने वाले दूषित हवा दिल्ली को प्रभावित कर रही है। वहीं यूपी सरकार ने यह भी तर्क दिया है कि यूपी की इंडस्ट्री का धुंआ दिल्ली की ओर न आकर, यह दूसरी ओर ही चला जाता है।

 

हरियाणा सरकार ने भी अपने स्कूलों को किया बंद

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए स्कूलों के लिए जल्द कोई निर्देश देने की बात कही थी। जिस पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के आज से अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा की थी। दिल्ली सरकार के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने भी सोनीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद और झझर के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में यूपी सरकार ने कहा है कि उनके उद्योगों से निकलने वाली हवा दिल्ली की ओर न जाकर दूसरी ओर चली जाती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दलील दी है कि पाकिस्तान से आने वाली प्रदूषित हवा दिल्ली की हवा को प्रभावित कर रही है।

पढ़ें :- किसानों ने अगर पराली जलाई तो होगी कार्रवाई, भरना होगा जुर्माना

और पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार ने कल से स्कूल किये बंद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com