रांची पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर इन सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी जिसमें राज्य सरकार के दो साल होने पर कई कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा हेमंत सरकार की विफलताएं गिनवाएगी।
Updated Date
झारखंड : हेमंत सोरेन की सरकार को 29 दिसंबर को 2 साल पूरा होने वाला है। सत्ताधारी दल इन 2 वर्षों को उपलब्धियों से भरा बता रहे हैं। वहीँ बीजेपी ने हेमंत सरकार के 2 साल को झारखंड के बेहाल 2 साल बताया है। प्रदेश कार्यालय में बीते रविवार को पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन में सोरेन सरकार को छल और राज्य की जनता का भरोसा तोड़ने वाली सरकार करार दिया। रांची पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर इन सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी जिसमें राज्य सरकार के दो साल होने पर कई कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा हेमंत सरकार की विफलताएं गिनवाएगी। इसके अलावा 29 दिसंबर को झारखंड बीजेपी फेसबुक लाइव करेगी और सरकार की विफलताएं गिनवाएगी।
साथ ही बीजेपी ने झारखंड में सरकार के इशारे पर पुलिस महकमे और अधिकारियों पर वसूली के काम में लगे रहने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सरकार के 2 वर्षों में 1 लाख 14 हजार से अधिक अपराध हुए हैं, जिसमें 3 हजार 451 मर्डर और 3 हजार 154 रेप के मामले हैं। उन्होंने कहा कि रेप के मामले सबसे ज्यादा आदिवासी जनजातीय लड़कियों के साथ हुए हैं।
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झामुमो सरकार को विकास के मामले में पूरी तरह से फेल बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की योजनाओं को छोड़ दीजिए, जिन योजनाओं के लिए भारत सरकार से पैसे मिलते हैं उसको भी यह सरकार खर्च नहीं कर रही है। जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में महज 3 महीने का वक्त बचा है। उन्होंने आगे कहा कि मनरेगा जैसी योजनाओं में भी सरकार केंद्र से मिली राशि खर्च नहीं कर पा रही है। वहीं केंद्र द्वारा झारखंड से जुड़ी योजनाओं के लिए प्रस्ताव मांगने के बाद भी राज्य की तरफ से राज्य में सड़क विकास की एक भी योजना का प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा गया है।
झारखण्ड की दिशाहीन एवं अवसरवादी @HemantSorenJMM सरकार के इन दो वर्षों में जहां एक ओर राज्य ने अराजकता,कुशासन,भ्रष्टाचार एवं अक्षम शाशन को देखा है वहीं दूसरी ओर राज्य ने एक ऐसे विश्वासघाती मुख्यमंत्री को भी देखा है जिसने युवाओं,किसानों,महिलाओं और आदिवासियों के हितों पर प्रहार किया pic.twitter.com/i1io5KFuWF
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 26, 2021
दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसको लेकर 27 दिसंबर को राज्य भर में पार्टी के नेता कार्यकर्ता धरना देंगे। वर्तमान सरकार को सद्बुद्धि आए और वो राज्य के विकास में लगे, इस लिए हवन भी किया जाएगा। वही 29 दिसंबर को जब हेमंत सरकार के दो साल पूरे होंगे, उस दिन भाजपा के सभी बड़े नेता और पदाधिकारी फेसबुक पर लाइव आकर हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएंगे