शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को राज्यसभा के 12 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
Updated Date
नई दिल्ली, 08 दिसंबर। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को होगी। इस बैठक में विपक्षी दल आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।
बतादें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को राज्यसभा के 12 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी दलों के इन सदस्यों को सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया गया है। सदस्यों के निलंबन के बाद से ही राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा लगातार जारी है। जिसकी वजह से सदन में कामकाज प्रभावित हो रहा है।
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत की मौत की पुष्टि
उच्च सदन के निलंबित 12 सदस्य अपने निलंबन को वापस लिए जाने की मांग को लेकर संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कई विपक्षी दलों के सदस्य बुधवार को निलंबित सदस्यों के साथ धरने पर बैठे।
In solidarity with 12 suspended MPs of Rajya Sabha, sat in protest at the Gandhi statue in Parliament along with leaders of Opposition parties.
We won't back down till their illegal suspension is revoked. pic.twitter.com/LHLw0HxKRM
— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) December 8, 2021
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर सदस्य माफी मांग लें तो उनका निलंबन वापस कर लिया जाएगा। जोशी के इस बयान पर पलटवार करते हुए खड़गे ने कहा कि सदस्यों का निलंबन गलत तरीके से किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि निलंबित सदस्य माफी नहीं मांगेंगे।
ये ख़बर भी पढ़ें: