Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. INDIAN AIR FORCE
  3. Pakistan की नापाक हरकत पर भड़के कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होगा

Pakistan की नापाक हरकत पर भड़के कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होगा

By  

Updated Date

मनीष तिवारी का पाकिस्तान को करारा जवाब: अब सहन नहीं करेगा भारत

पाकिस्तान की ओर से बार-बार की जा रही उकसावे वाली हरकतों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गहरा आक्रोश जताया है। जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले और लगातार सीज़फायर उल्लंघन की घटनाओं के बाद मनीष तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “पाकिस्तान की ये हरकतें बर्दाश्त से बाहर हैं और भारत को अब निर्णायक रुख अपनाना होगा।”

पढ़ें :- India-Pakistan Conflict: ‘PM मोदी की क्षमता पर गर्व है’—राज्यसभा सांसद मनोज झा का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि सीमा पार से आतंकी भेजकर शांति प्रयासों को बार-बार ठेस पहुंचाना पाकिस्तान की नीति बन चुकी हैतिवारी ने केंद्र सरकार से अपील की कि वो इस मुद्दे को सिर्फ कूटनीतिक बयानबाज़ी तक सीमित रखे, बल्कि आक्रामक रणनीति अपनाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे।

आतंकवाद पर दो टूक रुख की जरूरत

मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले दो दशकों में भारत ने कई बार शांति प्रयास किए, लेकिन हर बार पाकिस्तान ने विश्वासघात किया। उन्होंने कहा, “अब वह वक्त गया है जब भारत को सिर्फ बयान नहीं, बलशाली जवाब देना होगा।” उन्होंने सरकार से मांग की कि सुरक्षा बलों को फ्री हैंड दिया जाए और पाकिस्तान को उसके हर कृत्य का जवाब सीमापार भी दिया जाए।

विपक्ष और सत्ता एक मंच पर

कांग्रेस नेता ने यह भी साफ किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिएउन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए ताकि देश की एकजुटता का स्पष्ट संदेश पाकिस्तान को मिले। “जब बात देश की अखंडता की हो, तो विपक्ष और सत्ता में कोई भेद नहीं होना चाहिए,” तिवारी ने कहा।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठे आवाज

तिवारी ने यह भी सुझाव दिया कि भारत को पाकिस्तान की इन हरकतों को लेकर संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठानी चाहिएउन्होंने कहा कि पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करना अब समय की मांग है, ताकि वह समझ सके कि आतंकवाद को समर्थन देने की कीमत कितनी भारी हो सकती है।

पढ़ें :- PM Modi Visits Adampur Airbase: “India Is Eternally Grateful To Our Soldiers”
Advertisement