पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में छापेमारी के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के 9 आतंकवादी मारे गए। पुलिस अधिकारी महमूद अली ने ये जानकारी दी।
Updated Date
इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में छापेमारी के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के 9 आतंकवादी मारे गए। पुलिस अधिकारी महमूद अली ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) को सूचना मिली थी कि रोशी इलाके के मस्तंग जिले में आतंकवादी छिपे हुए हैं। अभियान चलाकर आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
CTD की घेराबंदी के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में 9 आतंकवादी मारे गए। सीटीडी के मुताबिक मारे गए आतंकवादी बलूचिस्तान में हाल की कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। इस अभियान के दौरान हथियार, गोलाबारूद, हैंडग्रेनेड और राइफल्स की बड़ी खेप बरामद हुई है।