निलंबित 12 सदस्यों के निलंबन वापसी की मांग को लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान जारी विपक्षी हंगामें पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कांग्रेस समेत बाकी दलों के नेताओं को खेद व्यक्त करने और माफी मांगने की सलाह दी है।
Updated Date
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। राज्यसभा से निलंबित 12 सदस्यों के निलंबन वापसी की मांग को लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान जारी विपक्षी हंगामें पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कांग्रेस समेत बाकी दलों के नेताओं को खेद व्यक्त करने और माफी मांगने की सलाह दी है।
निलंबित सदस्य सदन में अपने अनियंत्रित आचरण के लिए माफी मांगें
प्रह्लाद जोशी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वो कांग्रेस और बाकी नेताओं से आग्रह करेंगे कि निलंबित सदस्य सदन में अपने अनियंत्रित आचरण के लिए माफी मांग लें। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।
निलंबित सदस्यों का विजय चौक तक मार्च
इससे पहले कांग्रेस, शिवसेना, वाम दल समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने निलंबित सदस्यों का निलंबन खत्म करने की मांग को लेकर संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला था। इस मार्च में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना नेता संजय राउत सहित तमाम विपक्षी नेता शामिल थे।
और पढ़ें:
Varanasi: नित नया विस्तार लेती रहती है काशी की ऊर्जा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी