Petrol Price Update : दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को कम किया है, इससे दिल्लीवासियों को 8 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल (Petrol Price Reduce)। दिल्ली में बुधवार आधी रात से पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
नई दिल्ली, 01 दिसंबर। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में प्रति लीटर 8 रुपये की कमी आएगी। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये हो जाएगी।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत अभी 103.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों- मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में आज हमने पेट्रोल काफ़ी सस्ता कर दिया। VAT की दर 30% से घटाकर 19.4% कर दी। NCR के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हो गया।
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।
पढ़ें :- दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, घर से ही काम करेंगे सरकारी कर्मचारी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 1, 2021
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये का उत्पाद शुल्क कम किया था। सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल का दाम 6.07 रुपये प्रति लीटर घटा था। इसी तरह डीजल की कीमत 11.75 रुपये प्रति लीटर कम हुई थी। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश वैट में कटौती कर ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।
और पढ़ें – Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए क्या है भाव