सीएम सोरेन के बड़े एलान के बाद राज्य के वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल भराने में सक्षम नहीं हैं।
Updated Date
झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर सभी राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पेट्रोल-डीजल के कीमत में 26 जनवरी से 25 रूपये की कमी होगी। उन्होंने कहा कि बढती कीमतों की वजह से राज्य के वासी परेशान थे। ऐसे में यह फैसला राज्य की गरीब जनता और माध्यम वर्ग के बारे में सोचते हुए सरकार द्वारा लिया गया है।
#2YearsOfJharkhandGovt: पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा: @HemantSorenJMM pic.twitter.com/tWzVDCeb8v
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021
सीएम सोरेन के बड़े एलान के बाद राज्य के वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल भराने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी। सीएम ने घोषणा किया की गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल में छूट मिलेगी। इस तरह से 250 रुपये हर महीने प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में आएंगे।
सीएम सोरेन द्वारा कही गई प्रमुख बातें
– पुरानी सरकारों में इतना कर्ज लिया गया कि आज भी हम कर्ज में डूबे हैं।
– संविदा कर्मी प्रदर्शन छोड़ कर वार्ता करें, उनकी समस्या का समाधान होगा।
– जिस तरह देश की आजादी की लड़ाई के लिए कई सेनानी बलिदान हुए हैं, उसी प्रकार भारत का चित्र भी झारखंड के कई बलिदानों से बना है। – – प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को भी डेवलप किया जा रहा है। – मॉब लिंचिंग कानून पास कराया।
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
– भारत का पहला राज्य जहां आदिवासी बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए 100% स्कॉलरशिप दी गई, भविष्य में और बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजा जाएगा, इसमें अनेक जातियों को शामिल किया जाएगा।
– बहुत जल्द ओल्ड स्कीम शुरू की जायेगी।
– जल्द ही छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में सहायता मिले।
– राज्य की 50% आबादी ST-SC और OBC है इनको बैंक लोन देना नहीं चाहती, इसके लिए सरकार जल्द ही कोई निर्णय लेगी।